
जौनपुर,11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त टीम ने जौनपुर का तीन दिवसीय दौरा किया। टीम में मानवाधिकार की केंद्रीय सचिव धनलक्ष्मी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राज कुमार विश्वकर्मा व प्रमोद कुमार शामिल थे।
टीम ने राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों से संवाद किया। साथ ही जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और पूर्वांचल विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। वर्तमान में अमेरिका की इकोनॉमी 30 ट्रिलियन डॉलर और चीन की 19.5 ट्रिलियन डॉलर है। भारत की इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक इसे 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
उत्तर प्रदेश की वर्तमान इकोनॉमी 0.3 ट्रिलियन डॉलर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे 5-6 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 12 सेगमेंट तय किए गए हैं। इनमें कृषि, स्वास्थ्य, आईटी, पर्यटन और शिक्षा प्रमुख हैं।
विश्वकर्मा ने कहा कि जौनपुर का भविष्य उज्ज्वल है। वाराणसी की निकटता के कारण यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। केवल औद्योगिक विकास की कमी है, जिसे जल्द दूर किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
