पौड़ी गढ़वाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीआर मॉर्डन स्कूल में अंर्तविद्यालयी बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बीआर मॉडर्न स्कूल पौड़ी, देवभूमि स्कूल श्रीनगर, रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर, श्री गुरूराम राय स्कूल श्रीनगर, सेन फोर्ड स्कूल श्रीनगर, राइंका क्यार्क, राइंका पौडी, एमआईसी पौड़ी डीएवी इन्टर कॉलेज पौड़ी, हिल्स इन्टरनेशनल स्कूल पौड़ी, विद्या मन्दिर तिमली पौड़ी और केवी पौड़ी ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्रीड़ा समन्वयक विकास क्षेत्र पौड़ी राजेश सिंह रावत मुख्य अतिथि रहे। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवभूमि पब्लिक स्कूल श्रीनगर और श्री गुरुराम राय स्कूल श्रीनगर के बीच हुआ जिसमें सीधे सेटों में 21-6 व 21-12 से देवभूमि पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी व पुरूष्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके खेल की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना अनुशासन और शाररिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाना था। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री राजेन्द्र सिंह नेगी, आरती असवाल, अतुल उनियाल, शुभम रावत ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
