WORLD

देउवा दंपत्ति आज रात इलाज के लिए सिंगापुर जाने की तैयारी में, सरकार से मांगी इजाजत

पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा और उनकी पत्नी डा आरजू देउवा

काठमांडू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा और उनकी पत्नी तथा पूर्व विदेश मंत्री डॉ. आरजू देउवा इलाज के लिए सोमवार रात सिंगापुर जाने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार से इजाजत मांगी है। जेन जी प्रदर्शन के दौरान हमले का शिकार हुए देउवा दंपत्ति पर सरकार की तरफ से गठित न्यायिक जांच आयोग ने उनके पासपोर्ट को निलंबित करते हुए काठमांडू से बाहर जाने पर रोक लगा रखी है।

नेपाली कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का ने बताया कि जेन जी प्रदर्शन के दौरान हुए जानलेवा हमले में शेरबहादुर देउवा को गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण से उनके सिर पर 12 टांके लगे हैं। इसी तरह तत्कालीन विदेश मंत्री डॉ. आरजू देउवा को भी काफी चोट लगी है। सेना की सुरक्षा में सैनिक अस्पताल में दोनों का इलाज किया गया था। खड़का के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री देउवा को उठकर बैठने में दिक्कत हो रही है। उन्हें बार-बार चक्कर आता है। इसी कारण से उपचार के लिए सिंगापुर ले जाया जा रहा है।

खड़का ने बताया कि आज रात 10 बजे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से देउवा दंपत्ति सिंगापुर रवाना होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि देउवा दंपत्ति के देश से बाहर जाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी गई है और उन्हें उम्मीद है कि मानवीय आधार पर और मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें सिंगापुर जाने से नहीं रोक जाएगा।

जेन जी प्रदर्शन के बाद अब तक सिर्फ एक बार ही देउवा दंपत्ति सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए। पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में उपस्थित होकर शेरबहादुर देउवा ने सक्रिय राजनीति से विदा लेते हुए पूर्ण बहादुर खड़का को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की घोषणा की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top