
-पुलिस ने चार्जशीट के पन्ने सार्वजनिक करने से किया इनकार
हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर
ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। वह लगभग 95 दिन के बाद व्यक्तिगत
रूप से हिसार अदालत में पेश हुई। इससे पहले वीसी के माध्यम से ही उसकी पेशी हो रही थी। इससे
पहले वह 22 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश हुई थी।
ज्योति के वकील कुमार मुकेश के अनुसार, सोमवार की पेशी के समय उम्मीद थी कि
चार्जशीट मिल जाएगी लेकिन उन्हें चार्जशीट नहीं मिली। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि
चार्जशीट के कुछ पन्ने सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं, इसलिए चार्जशीट नहीं दी जा
सकती है। मुकेश ने कहा कि इसके लिए वह कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अब अगली पेशी
3 सितंबर को होगी।
मामले में पुलिस ने 90 दिन की जांच के बाद 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट
दाखिल की थी। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया
एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी। वह भारत की संवेदनशील जगहों
के वीडियो बनाकर उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर करती रही। पुलिस ने उसे 15 मई को
हिसार स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था। सिविल लाइन थाने में ज्योति पर कई गंभीर
धाराओं में केस दर्ज है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि चार्जशीट पढ़ने
के बाद वे कोर्ट में जमानत याचिका लगाएंगे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
