Bihar

पूर्णिया में 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी मैदान में, जिला प्रशासन ने की तैयारी की विस्तृत जानकारी

पूर्णिया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि पूर्णिया जिले में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है, जिसके बाद अब कुल सात विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी मैदान में हैं। एक प्रत्याशी ने अपना नाम लिया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग परीक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी डिस्पैच की व्यवस्था पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल पूर्णिया से की गई है।

मतगणना के लिए भी इस बार नई व्यवस्था की गई है। पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बनमनखी, धमदाहा, पूर्णिया और रुपौली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी, जबकि जिला स्कूल पूर्णिया में अमौर, बायसी और कस्बा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र 138 लोगों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है, जिनमें से 84 लोगों को जिला और थाना बदर किया गया है। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक लाइसेंसी हथियारों को थानों और दुकानों में जमा कराया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top