Maharashtra

अंधेरी में मैंग्रोव वन का विनाश, मंत्री पंकजा मुंडे ने दिए कार्रवाई के आदेश

मुंबई, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला बैक रोड इलाके में मैंग्रोव वनों का विनाश जारी है। इस मामले में पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने कड़े तेवर अपनाए हैं। उन्होंने वन क्षेत्र में अवैध भराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने और मूल मैंग्रोव वन को फिर से स्थापित करने के आदेश दिए हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब ने विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद मंत्री पंकजा मुंडे ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। देखा गया कि बफर ज़ोन में बिना किसी अनुमति के बड़ी मात्रा में भराव किया जा रहा था। वास्तविक नियमों का उल्लंघन पाया गया। पंकजा ने अधिकारियों से पूछा कि यह स्थान कुछ वर्ष पहले गैर-विकास क्षेत्र में था। यह विकास क्षेत्र कैसे बन गया। उन्होंने विभाग को भूमि के गैर-विकास क्षेत्र में होने के कारणों की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध भराव के लिए ज़िम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने भराव को हटाकर संबंधित स्थानों पर मूल मैंग्रोव वन को पुनर्स्थापित करने का भी आदेश दिया। मैंग्रोव वन को काटकर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों को देखते हुए, पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top