
देहरादून, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी की यमुना वैली में स्थित नौगांव बाजार में मलबा आ गया। इससे कई दुकानों एवं आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई।
यमुना वैली के स्योरी फल पट्टी में बादल फटने से नगर पंचायत नौगांव में भारी नुकसान हुआ है। शनिवार शाम देर में अचानक आए मलबे से बाजार में अफरातफरी मच गई। एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया, वहीं 6 से अधिक भवनों में पानी भर गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौगांव में बादल फटने की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हैं। सभी प्रभावित लोग सुरक्षित है।
देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कुछ दोपहिया वाहनों के बहने की भी सूचना है। एक कार भी मलबे में दब गई है। खतरे को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
शनिवार शाम यमुना वैली में हुई मूसलाधार बारिश के बीच स्योरीफल पट्टी बादल फट गया, जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। इससे दिल्ली यमुनोत्री हाई-वे बंद हो गया।
इधर सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट बड़कोट से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिए हैं। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
—————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
