BUSINESS

मुद्रा बाजार में दबाव के बावजूद डॉलर की तुलना में 5 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

डॉलर की तुलना में 5 पैसा मजबूत हुआ रुपया

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कमजोर ग्लोबल संकेतों, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद मुद्रा बाजार में रुपये ने आज अपनी मजबूती बनाए रखी। मुद्रा बाजार में दबाव बढ़ने के बाद भी रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 5 पैसे उछल कर 88.09 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 88.14 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 88.22 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद रुपया 20 पैसे की फिसलन के साथ 88.34 के स्तर तक भी पहुंच गया, लेकिन इसके बाद रुपये ने रिकवरी शुरू कर दी। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले रुपया निचले स्तर से 28 पैसे की रिकवरी करके 8 पैसे की मजबूती के साथ 88.06 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 5 पैसे की उछाल के साथ 88.09 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 1.30 रुपये की तेजी के साथ 118.96 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 73 पैसे की उछाल के साथ 103.60 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top