नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । संसद के मानसून सत्र के लगातार 13वें कार्यदिवस बुधवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर हंगामा के चलते दोनों सदनों में कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान दोनों सदनों में एक-एक विधेयक संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित हुए। दोनों सदनों में व्यवधान के चलते कार्यवाही कई बार बाधित हुई और बाद में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में आज सुबह पहले 6 अगस्त को हिरोशिमा परमाणु बम के पीड़ितों को याद किया गया। बाद में हंगामे के चलते कार्यवाही को 12 बजे और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 2 बजे सदन शुरु होने पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से सदनको चलने देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार बिहार में जारी एसआईआर का मुद्दा उठा रहा है। एसआईआर का मुद्दा वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में सदन में नियमों के तहत इस विषय पर चर्चा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है और स्वायत्त संस्था के निर्णय पर सदन में विचार नहीं हो सकता। पहले भी इस तरह के मामले आए हैं, लेकिन तत्कालीन अध्यक्षों ने इसे अनुमति नहीं दी। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि क्या वे सदन के नियमों की अवहेलना करना चाहते हैं?
इसी बीच हंगामें के बीच केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने भारतीय जहाजों के अनिवार्य पंजीकरण से जुड़े विधेयक मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 चर्चा के लिए पेश किया। इसपर संक्षिप्त चर्चा के बाद विधेयक को हंगामें के बीच ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद हंगामा जारी रहने पर पीठासीन अधिकारी साधना राय ने कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
राज्यसभा में भी विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित रही है। हंगामे के चलते कार्यवाही को दो बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। दो बजे कार्यवाही पुनः प्रारंभ होने पर मणिपुर के बजट से जुड़ी मांगों को सदन के समक्ष रखा गया। इसके बाद समुद्री माल परिवहन बिल, 2024 पर आगे की चर्चा शुरु हुई।
चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष की आपत्तियों पर चेयर की ओर से ध्यान नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। इसपर नेता सदन जेपी नड्डा ने आपत्ति जताई और कहा कि सदन में अव्यवस्था फैलाने वालों को व्यवस्था से जुड़ा प्रश्न उठाने का कोई अधिकार नहीं है। इसी बीच कुछ नेताओं ने चर्चा में भाग लेने के दौरान एसआईआर का मुद्दा उठाया। संक्षिप्त चर्चा के बाद विधेयक को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।————-
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
