West Bengal

बार-बार के आग्रह के बावजूद नहीं हटाया कूड़ा, रिषड़ा नगरपालिका ने मैत्री पथ से हटाया कूड़ा

कूड़ा साफ करता नपा का बुलडोजर

हुगली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के रिषड़ा के मैत्रीपथ इलाके में रिषड़ा नगरपालिका ने बुधवार को कूड़ा हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका का बुलडोजर इलाके में पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी सड़क के किनारे से कूड़ा हटाया गया। साथ ही नगरपालिका की ओर से दीवारों पर पोस्टर लगाकर बताया गया कि सड़क के किनारे कूड़ा फेंकना अपराध है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में बड़ी संख्या में लोग कूड़े का व्यवसाय करते हैं और बोरियों में भरकर वे सड़क के किनारे कूड़ा रखकर उस जगह पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। नगरपालिका की ओर से बार-बार कूड़ा व्यवसायियों से सड़क के किनारे से कूड़ा हटाने का आग्रह किया गया था। लेकिन इसका कूड़ा व्यवसायियों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद नगरपालिका ने इलाके से खुद कूड़ा हटवाने का फैसला किया।

नगरपालिका सूत्रों की माने तो दुर्गापूजा से पहले मैत्रीपथ इलाके को स्वच्छ करने की योजना है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top