HimachalPradesh

अफीम की खेप के साथ पकड़े आरोपी के घर से देसी कट्टा भी हुआ बरामद, मामला दर्ज

नाहन, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस की थाना पोंटा की टीम ने 31 जुलाई को उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर निवासी गांव धुतनपुर तहसील पोंटा जिला सिरमौर से 74 ग्राम अफीम पकड़ी थी जिसपर उसके खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम को उसके घर की तलाशी से अफीम मिली थी। इस सुचना पर पुलिस की दूसरी टीम ने उमर के रिहायशी मकान पर पहुंच क्र गवाहों की मोजुदगी में तलाशी ली तो उसके मकान के अंदर के कमरे में रखी एक चारपाई के साथ बनी अलमारी के साथ कोने में रखे प्लास्टिक के ड्रम के अंदर से कपड़ों में छुपाकर रखा हुआ एक देसी कट्टा (पिस्तौल )बरामद हुई। जिसपर पोंटा साहेब थाना में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले ही एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top