RAJASTHAN

स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर जीपीओ में ‘देश विभाजन’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर जीपीओ में ‘देश विभाजन’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजन को देश के विभाजन की विभीषिका से अवगत कराने हेतु जयपुर जीपीओ प्रांगण में एक विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रवर अधीक्षक जयपुर नगर मण्डल मोहन सिंह मीना द्वारा किया गया। इसमें करीब 50 चित्रित पोस्टर्स के माध्यम से विभाजन के समय की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान को दर्शाने का प्रयास किया गया है। मीना ने मीडिया के माध्यम से नागरिकों, विशेषकर युवाओं से प्रदर्शनी अवश्य देखने की अपील की। ताकि वे हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान को नज़दीक से समझ सकें।

इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल में डाक सहायक के पद पर कार्यरत और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान विनीत सक्सेना को आरसीए द्वारा हेड ऑफ विमेंस क्रिकेट टीम नियुक्त किए जाने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डाक विभाग की लोकप्रिय योजना डाक जीवन बीमा के अंतर्गत बीमा धारक की मृत्यु के बाद 7 लाख 21 हजार का चेक बिना किसी देरी के नॉमिनी अनीता जलंधर को सौंपा गया। मोहन सिंह मीना ने आमजन से अपील की कि वे डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, क्योंकि ये योजनाएं सभी वर्गों के लिए लाभकारी और सुलभ हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top