
कोलकाता, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बुधवार सुबह सियालदह–बजबज रेलखंड पर एक मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाएं कई घंटों तक प्रभावित रहीं। हादसा बजबज स्टेशन से कुछ दूरी पर 14 नंबर रेलवे गेट के पास हुआ।
घटना के बाद रेल अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। क्रेन की मदद से पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने की कोशिश जारी है। इस बीच, रेल प्रशासन ने बताया कि सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस घटना के चलते लोकल ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अप और डाउन दोनों दिशाओं की सभी ट्रेनें करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनों को आकड़ा, नुंगी और संतोषपुर स्टेशनों से सियालदह की ओर भेजा गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
घटना ऐसे समय हुई जब अधिकांश यात्री दफ्तरों के लिए रवाना हो रहे थे। सुबह के व्यस्त समय में सेवाएं बाधित होने से हजारों नित्ययात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी का माहौल रहा और वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में उन्हें बसों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा।
रेलवे की ओर से कहा है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
