
40 दिन की मिली थी पैरोल, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे राम रहीम
रोहतक, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इंसा 40 दिन की पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार शाम को वापिस सुनारियां जेल पहुंच गए। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सिरसा डेरे से राम रहीम तीन चार लगजरी गाडियों के साथ सुनारियां जेल पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने जेल परिसर की और आने वाले रास्तों पर सभी रास्तों पर पहले ही बेरिकटेस लगा दिए थे और पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन की गहनता से भी जांच पड़ताल की गई। पैरोल मिलने के बाद से राम रहीम सिरसा डेरे में ही रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि पांच अगस्त को 40 दिन की डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिली थी और इस दौरान वह सिरसा डेरे में ही रहे। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार राम रहीम ने अपना जन्मदिन भी सिरसा डेरे में अनुयायियों के बीच ही मनाया। दरअसल डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में बीस साल की सजा काट रहे है और कई बार जेल से पैरोल व फरलो पर बाहर भी आ चुके है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब राम रहीम सुनारियां जेल वापिस लौट रहे थे तो उनके साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
