पौड़ी गढ़वाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सतपुली उप कोषागार में तैनात उप कोषाधिकारी अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सतपुली में पर्यावरण मित्रों के लिए अनुबंधित कंपनी साईं ए वन सर्विसेज के प्रतिनिधि सतपुली निवासी रविन्द्र रावत पुत्र दिवान सिंह ने विजलेंस टीम को शिकायत की की उप कोषाधिकारी द्वारा पर्यावरण मित्रों की सैलरी के बिल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिस पर कार्यवाही करते हुए विजलेंस की टीम ने गुरुवार दोपहर उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को उसके किराए के मकान से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
