Delhi

उपमहापौर ने रिठाला और रोहिणी विधानसभा क्षेत्रों में छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा की

उपमहापौर निरीक्षण करते हुए।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपमहापौर जय भगवान यादव ने शुक्रवार को रिठाला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 और 22 तथा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 54 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था और छठ महापर्व (छठ पूजा) की तैयारियों की समीक्षा की।

उपमहापौर ने कुछ क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कचरा संवेदनशील स्थानों की सफाई दिन में दो बार सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को गंदगी के कारण असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी वार्डों में स्वच्छता पर सख्त निगरानी रखी जाए।

जय भगवान यादव ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न छठ घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर स्वच्छता, बिजली, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।

उपमहापौर ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा के भव्य और सुचारु आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घाटों के आसपास स्वच्छता, प्रकाश और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जय भगवान यादव ने त्योहारों के दौरान स्वच्छता और जनसुविधा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए एमसीडी की प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान रोहिणी वार्ड समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, पार्षद समीता कौशिक, रोहिणी जोन की उपायुक्त, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top