
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने गुरुवार को नरेला क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 मुंडका का निरीक्षण कर जन सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उप महापौर ने नागरिकों की शिकायतें भी सुनीं।
उप महापौर जय भगवान यादव ने टिकरी कलां स्थित फिरनी रोड पर नाले के साथ लगी झाड़ियों की छंटाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाके की सफाई व्यवस्था के प्रति अपनी असंतुष्टता प्रकट की एवं इसे सुधारने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाली प्लॉट से कूड़ा उठाने के निर्देश दिए और टिकरी कलां फिरनी रोड पर जमा पानी को जेसीबी मशीन एवं पंप लगाकर निकाला जाए।
उप महापौर ने निरीक्षण के दौरान टिकरी कलां फिरनी रोड पर स्थित तालाब एवं उससे जुड़े नालों में से जीर्ण शीर्ण नाले के पुनर्निर्माण के आदेश दिए ताकि इलाके में जलनिकासी की व्यवस्था ठीक हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क किनारे से मलबा जल्द से जल्द उठाया जाए।
जय भगवान यादव ने मुंडका फिरनी रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया उन्होंने कहा कि सड़क और नाले के निर्माण के बाकी बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए एवं नालों से निकलने वाली गाद को उठाने के निर्देश दिए।
यादव ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और कहा कि दिल्ली नगर निगम की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नागरिकों की समस्याओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करेगी।
इस अवसर पर मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल, नरेला क्षेत्र के उपायुक्त राजीव सिंह सहित नरेला क्षेत्र के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
