Delhi

उप महापौर ने गिरि नगर में स्केटिंग पार्क के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

उपमहापौर जय भगवान यादव

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने गुरुवार को कालकाजी स्थित गिरि नगर में स्केटिंग पार्क के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को बेहतर मनोरंजन सुविधाएं प्रदान करना है।

इस दौरान उपमहापौर जय भगवान यादव ने कालकाजी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके साथ पार्षद एवं मध्य क्षेत्र की अध्यक्ष योगिता सिंह, दिल्ली भाजपा के कई नेता और दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उप महापौर ने क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को चल रहे ‘दिल्ली की कूड़े से आजादी- महा स्वच्छता अभियान’ के तहत हर गली और कॉलोनी में सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान यादव ने अवैध अतिक्रमण से संबंधित मुद्दों का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए ताकि पैदल यात्रियों को सड़कों पर कोई बाधा न हो।

इस अवसर पर उप महापौर ने कहा कि निगम का लक्ष्य दिल्ली के लोगों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ सार्वजनिक स्थान बनाना है। गिरि नगर स्थित स्केटिंग पार्क युवाओं के लिए खेल और स्वस्थ गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। साथ ही निगम स्वच्छता, अतिक्रमण और हरियाली के रखरखाव जैसे नागरिक मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि नागरिक बेहतर जीवन स्तर का अनुभव कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top