Uttar Pradesh

बंदी की मौत पर डिप्टी जेलर निलंबित

हमीरपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एससी-एसटी एक्ट के मामले में चार दिन पहले जेल में निरुद्ध बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने डिप्टी जेलर को आगामी आदेशों तक निलंबित करने की कार्यवाही की है। इस दौरान डिप्टी जेलर संगेश कुमार उप कारागार डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबंध रहेंगे।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर गांव निवासी अनिल कुमार द्धिवेदी (33)पुत्र कृष्ण को एससी-एसटी एक्ट के दस वर्ष पुराने मामले में बीते 11 सितंबर को न्यायालय ने जेल भेजा था। बीते रविवार को निरुद्ध विचाराधीन बंदी अनिल कुमार तिवारी द्वारा उद्दण्डता किये जाने पर डिप्टी जेलर संगेश कुमार ने जेल वार्डेन अनिल कुमार यादव एवं नम्बरदार बंदी शफी मोहम्मद के सहयोग से नियंत्रित किया। उक्त तिथि की अपरान्ह में बंदी की तबियत अचानक खराब होने पर विशेषज्ञ उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सक द्वारा परीक्षणोपरान्त बंदी अनिल कुमार तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया। जेल प्रशासन के प्रमुख मंगेश कुमार ने देर शाम बताया कि डिप्टी जेलर संगेश कुमार द्वारा चक्राधिकारी के रूप में अपने पदेन निर्धारित कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण अनुपालन न किये जाने तथा बंदियों व अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण होने के कारण उक्त घटना घटित हुयी। जिसके निमित्त प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर डिप्टी जेलर संगेश कुमार को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top