Uttar Pradesh

उप जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नाले की मौके पर जाकर की जांच, लिया निर्माण सामग्री का नमूना

जांच में झूठे निकले पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रधान पति पर रुपये मांगने के आरोप

मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गांधी पार्क के निकट नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन गिरे हुए नाले की शुक्रवार को दोपहर उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की और नाला निर्माण में लग रही सामग्री का नमूना लिया।

नगर में हाईवे के दोनों ओर हाईवे प्राधिकरण द्वारा पहले ही नाला बनवाया जा चुका है। अब नगर पालिका परिषद द्वारा हाईवे प्राधिकरण के नाले के बराबर में अलग से अपना नाला बनवाया जा रहा है ताकि बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या न हो और बस स्टेंड इलाके का पानी नगर पालिका के इस नाले में होकर आसानी से तालाब में पहुंच जाए। यह नाला निर्माण तहसील कार्यालय से लेकर बस स्टेंड के सामने होते हुए हर्षनगर तक बनवाया जाना प्रस्तावित है।

गांधी पार्क के पूरब में अंग्रेजी शराब की दुकान के निकट निर्माणाधीन नाले की दोनों दीवारें बुधवार दोपहर बाद आस पास पड़ी मिट्टी के दबाव से गिर गईं। निर्माणाधीन नाला गिर जाने की कुछ लोगों ने जिलाधिकारी तक शिकायत पहुंचाकर नाला निर्माण में मानक अनुसार सामग्री न लगने का आरोप लगाया।

एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर उन्होंने मौके पर जाकर नाले की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि नाले की नई बनीं दोनों दीवारों की साइड में पड़ी मिट्टी को ऊपर से जोर देकर दबा दिया गया। मिट्टी के अधिक दबाव की वजह से ही नाले की दीवारें गिर गईं। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं।

उधर नगर पालिका बिलारी के अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव का कहना है कि नाला निर्माण निर्धारित मानक के अनुसार हो रहा है। मौके पर निर्माणाधीन नाले के ऊपर पड़ी शटरिंग को आसपास के दुकानदारों ने अपनी सुविधा के लिए जल्दी हटा दिया। नाले की नई बनीं दीवारें सेट होने से पहले ही मिट्टी डाल दी गई जिससे दीवारें खिसक गई। संबंधित ठेकेदार द्वारा नाले की गिरी दीवार को दोबारा बनवाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top