
वाराणसी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कृषि विभाग के उप निदेशक अमित जायसवाल ने विकास खण्ड सेवापुरी में संचालित जैविक क्लस्टरों का रविवार काे स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने ग्राम पंचायत मढ़ैया में संचालित क्लस्टरों के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों की मार्केटिंग और बिक्री की जानकारी ली।
उप निदेशक अमित जायसवाल ने कहा कि जैविक उत्पादों के मार्केटिंग और बिक्री के लिए हम पूरी मदद कर रहे हैं। किसानों का हर संभव हित ही हमारा पहला प्रयास है। उन्होंने किसानों को प्रदान किए गए ऑर्गेनिक स्कोप सर्टिफिकेट का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान कृषक सुमन देवी, चन्द्रमा सिंग पटेल, वीरेंद्र सिंह, सूर्य बहादुर सिंह, बृजेश कुमार सिंह एवं जय प्रकाश सिंह ने अपने जैविक खेती से हो रहे लाभ के बारे में उप निदेशक को अवगत कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
