Bihar

स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर उप विकास आयुक्त ने की कार्यों की समीक्षा

कार्य की समीक्षा करते डीडीसी

नालंदा, बिहारशरीफ 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त, नालंदा श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर की अध्यक्षता में जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा। जिसका थीम-स्वच्छोत्सव है। जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने पर बल प्रदान किया गया है। जो स्वच्छता, जन-भागीदारी, एवं सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा व पर्यावरण अनुकूल बनाने पर केंद्रित होगा।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2025-26 तक नालन्दा जिला के सभी गाँवों को (सम्पूर्ण स्वच्छ) बनाया जाना लक्षित किया गया है।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत गतिविधियों के सफल संचालन हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, आईपीआरडी जीविका एवं अन्य संबंधित विभाग तथा संस्थानों, हितग्राहियों इत्यादि से सहयोग प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 अंतर्गत अन्य गतिविधियों का आयोजन संबंधित विभागों एवं प्रतिष्ठानों के सहयोग से अधिकतम जन भागीदारी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें मुख्यतः लक्षित स्वच्छता इकाई का रूपांतरण – जिले में तथा प्रखंड ग्राम पंचायत वार स्थलों का चयन किया जाए जहां वर्षों से कचरा फेके जाने का कारण कचरा का अंबार लगा है। ऐसे स्थान को चिन्हित कर स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर इंट्री की जाय। वहीं दूसरी ओर स्वच्छोत्सव में जिला की स्वच्छता की उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाय। इसमें स्वच्छता ही सेवा की ब्रांडिंग की जाय। स्वच्छता रंगोली, स्वच्छता पर आधारित स्थानीय लोक कलाकारों, स्थानीय कलामंचों, स्कूल-कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह, श्रमदान, पौधारोपण, स्वच्छता रैली इत्यादि आयोजित कर जागरूकता फैलाने पर विशेष तौर पर आदेश दिया गया है।

साथ हीं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान – ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठानों, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल हाट बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान का संचालत कराये जाने का आदेश जारी किया गया है।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर अंतर्गत घर-घर से कचरा उठाव एवं साफ-सफाई में योगदान देने वाले स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य चेकअप शिविर लगाया जाय तथा संबंधित विभाग के समन्वय से शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा की विविध योजनाओं यथा- शौचालय, आवास, बिजली आयुष्मान कार्ड, बीमा, राशनकार्ड, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया गया है।

स्वच्छ व हरित उत्सव – नवरात्र पूजा पंडालों, मंदिरों, धार्मिक स्थलों, मेला परिसर एवं अन्य उत्सवों को स्वच्छ हरित कचरा विहीन उत्सव आयोजन बनाने हेतु संबंधित विभाग, प्रतिष्ठान पूजा समिति को निर्देश दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाया जाए पूजा आयोजकों, समितियां द्वारा पूजा, मेला परिसर एवं मंदिरों में जगह-जगह सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण हेतु अपने स्तर से डस्टबिन का प्रबंध कराये जाने का निर्देश दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top