
नाहन, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र अब सामाजिक संगठन भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था द्वारा राहत सामग्री से भरी एक गाड़ी नाहन से रवाना की गई।
इस गाड़ी को उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी में राशन, बर्तन, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई है। संस्था ने बताया कि इसके अलावा बद्दी और सोलन से भी दो अन्य वाहन राहत सामग्री लेकर सराज के लिए भेजे जा रहे हैं।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में संस्था सराज के लोगों के साथ खड़ी है और स्वयं राहत सामग्री लेकर टीम के साथ वहां जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो आगे और सामग्री भी भेजी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
