चंडीगढ़, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने सीएम सिटी कुरुक्षेत्र सहित तीन जिलों के उपायुक्तों का तबादला किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से मंगलवार की शाम तबादला आदेश जारी किया गया है।
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी विश्राम कुमार मीणा सीएम सिटी कुरुक्षेत्र के नए उपायुक्त होंगे। कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह के अवकाश पर होने के चलते यहां उपायुक्त का पद खाली था।
एचएसवीपी पंचकूला के प्रशासक और अर्बन एस्टेट पंचकूला के अतिरिक्त निदेशक सचिन गुप्ता को रोहतक का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह को अभी नई नियुक्ति का इंतजार करना होगा।
इसके साथ ही, नगर निगम यमुनानगर आयुक्त अखिल पिलानी को उपायपक्त नूंह और सीईओ मेवात विकास एजेंसी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
