Jharkhand

रांची के उपायुक्त ने छह अनुकंपा आधारित आश्रितों को सौंपा नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र देते उपायुक्‍त

रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में जिला अनुकंपा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत छह आश्रितों को चौकीदार के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उपायुक्त ने नवनियुक्त चौकीदारों को उनके कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाने को कहा। साथ ही उन्हें किसी प्रकार का नशा नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को स्वयं किसी भी परिस्थिति में नशे का सेवन नहीं करना है और न ही किसी को इसके लिए प्रेरित करना है। नशा समाज, विशेषकर युवाओं के लिए एक अभिशाप है, जो न केवल व्यक्तियों को बर्बाद कर रहा है, बल्कि उनके परिवारों को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर कर रहा है। नशे की लत के कारण कई परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो रहा है।

उन्होंने चौकीदारों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करने की अपील की। साथ ही कहा कि आप सभी को जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसे एक जिम्मेदारी के रूप में लें और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी मेहनत और लगन से निभाएं।

इन्‍हें मिला नियुक्ति पत्रअनुकंपा आधारित नियुक्ति के अंतर्गत जिन छह आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया उनमें शान्ति खलखो, ग्राम- बेड़ो टिकरा टोली, गणेश चन्द्र, ग्राम-अम्बाझरिया, अनगड़ा, संजय मुण्डा, ग्राम-जोन्हा, अनगड़ा, महरा भोगता, ग्राम-मुरेठा, पिठोरिया, प्रभी देवी, ग्राम- पेडाईडीह, तमाड़, सलीम अंसारी, ग्राम-बोबरो, नेरकोपी शामिल हैं।—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top