Jammu & Kashmir

पुंछ के उपायुक्त ने सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की

पुंछ के उपायुक्त ने सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की

पुंछ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुंछ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग-144ए और राजौरी-थनामंडी-सूरनकोट सड़क सहित प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण की स्थिति, वितरित किए गए मुआवज़े, लंबित मामलों और संबंधित विभागों के प्रति देनदारियों के बारे में जानकारी ली। एक विस्तृत चर्चा हुई जिसमें अधिकारियों ने उपायुक्त को भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति और समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने और बाधाओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि ये महत्वपूर्ण विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे हो सकें। उन्होंने प्रभावित भूमि मालिकों के पक्ष में भूमि मुआवज़े के वितरण के लिए समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने पर ज़ोर दिया, साथ ही सुचारू कार्यान्वयन के लिए घनिष्ठ अंतर-विभागीय समन्वय के महत्व पर भी बल दिया।

उपायुक्त ने सीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और पटेल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित कार्यकारी एजेंसियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी जायजा लिया और प्रशासन की ओर से आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। परनई जलविद्युत परियोजना की समीक्षा करते हुए, उपायुक्त ने परियोजना में लगे श्रमिकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकीत हुसैन भट्ट, अतिरिक्त उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक, सहायक आयुक्त मोहम्मद सईद, सुरनकोट और मेंढर के एसडीएम, भूमि अधिग्रहण (रक्षा) कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग और हाइड्रोलिक विभाग के एसई, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन, जेपीडीसीएल और ट्रांसमिशन के एक्सईएन, 79 आरसीसी और 58 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top