Jammu & Kashmir

पुंछ के उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बैठक की अध्यक्षता की

पुंछ के उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण बैठक की

मिशन युवा के तहत 42 रूट परमिट स्वीकृत

पुंछ, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुंछ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें ज़िले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान, उपायुक्त जो आरटीए के अध्यक्ष भी हैं, ने अन्य सदस्यों के साथ रोड परमिट के लिए प्राप्त विभिन्न आवेदनों की गहन समीक्षा की।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) बशारत महमूद ने उपायुक्त को विचारार्थ प्रस्तुत मामलों की जानकारी दी।

विस्तृत चर्चा और जाँच के बाद मिशन युवा पहल के तहत नए रूट परमिट के लिए 42 मामलों को मंज़ूरी दी गई, जिसका उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।

उपायुक्त ने यातायात विभाग को ज़िले भर में प्रभावी यातायात नियमन सुनिश्चित करने और उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनता की सुरक्षा और सुचारू परिवहन सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर दिया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहन लाल, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बशारत महमूद, मुख्यालय सहायक डीसी पलवी वर्मा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top