Jammu & Kashmir

कुलगाम के उपायुक्त ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के भ्रमण पर किसानों को हरी झंडी दिखाईः

कुलगाम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुलगाम के उपायुक्त अतहर आमिर खान ने आज समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) 2025-26 के अंतर्गत छह दिवसीय भ्रमण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 47 प्रगतिशील किसान-उद्यमियों के एक समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस भ्रमण के दौरान, किसान लैवेंडर जैसे औषधीय पौधों के व्यावसायिक प्रचार के संबंध में अपने कौशल और तकनीकी जानकारी को उन्नत करने के लिए पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय (हिमाचल प्रदेश) का दौरा करेंगे, साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से क्लस्टर-आधारित पुष्पकृषि उद्यमिता का भी अभ्यास करेंगे।

किसानों से बातचीत करते हुए, उपायुक्त ने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य उन्हें औषधीय पौधों और पुष्पकृषि क्षेत्रों में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीकी प्रगति और प्रगतिशील कृषि पद्धतियों से अवगत कराना है।

इस अवसर पर, मुख्य कृषि अधिकारी ने प्रतिभागियों को सलाह दी कि वे भ्रमण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने देश के अन्य किसानों के साथ साझा करें और प्रसारित करें, जिससे वे इन क्षेत्रों में अपनी उपज और आय में सुधार के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों को अपना सकें।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, उप-मंडल कृषि अधिकारी, एसएमएस (एसडीएल), कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top