Haryana

सुशासन की अवधारणा सिद्ध करने में रात्रि ठहराव कार्यक्रम कारगर: उपायुक्त

पानीपत के गांव पट्टी कल्याण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते उपयुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

पानीपत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में सुशासन की अवधारणा को धरातल पर उतारने की दिशा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव पट्टी कल्याण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपयुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने न केवल ग्रामीणों की 100 से ज्यादा समस्याएं सुनी व साथ ही गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पट्टी कलियाना की ओर से सरपंच मुकेश कुमार ने उपायुक्त के समक्ष मांगपत्र भी रखा। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रात्रि ठहराव के माध्यम से सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि शिविर में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में पट्टी कलियाना के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सडक़, जल निकासी, फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया।का कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, पशुपालन इत्यादि थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में नि:शुल्क जांच शिविर भी लगाया, जिसमें ग्रामीणों ने रक्तचाप, शुगर और सामान्य जांच करवाई। आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।

इस अवसर पर एसपी भूपेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद डॉ किरण सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी समालखा नरेंद्र कुमार, डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीईटीसी वीरेंद्र ढुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top