HimachalPradesh

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर उपायुक्त ने किया जागरूकता अभियान का शुभारंभ

जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनसीपी के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान पर 15 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ ही गहन आईईसी अभियान का शुभारंभ भी किया गया, जोकि 12 अगस्त से 12 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा द्वारा किया गया।

उपायुक्त द्वारा हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सौजन्य से एचआईवी से बचाव से जुड़े सन्देश देने वाले करीब 50 बैग टैक्सी चालकों को वितरित किये गए। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि इस गहन आईईसी अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला भर में एनएसीपी स्टाफ-एनएसीपी (एचआईवी-एड्स) और एनटीईपी (टीबी) पर आईईसी संदेश के साथ कार बिन बैग की स्थापना और स्वच्छता का जागरूकता संदेश देंगे।

डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को रेड रिबन क्लब्स (आरआरसीएस) ढलियारा, जयसिंहपुर, नूरपुर, मटौर, धर्मशाला, सुगभटोली, ज्वालामुखी, देहरी बैजनाथ द्वारा एनजीओ के साथ मिलकर एचआईवी एडस जागरूकता रैलियां निकाली गईं। डॉ अनुराधा शर्मा ने बताया कि

इन 2 महीनों के दौरान जिला कांगड़ा में 625 गांवों में जागरुकता गतिविधियां की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top