HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में भूकंप सुरक्षा एवं तैयारी को लेकर उपायुक्त ने जारी किए विशेष निर्देश

उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिला की भौगोलिक संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों एवं विभागों को भूकंप सुरक्षा और आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों को तुरंत मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश जारी करते हुए जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के समस्त संस्थान समयबद्ध ढंग से कदम उठायें। उन्होंने कहा कि समस्त संस्थान ड्राॅप, कवर और होल्ड भूकंप सुरक्षा अभ्यास करें। सभी स्टाफ, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों के लिए यह अभ्यास 2 दिनों के भीतर करवाना अनिवार्य है। इस संबंध में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट एवं तस्वीरें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मोबाईल नम्बर 94594.85243 पर भेजी जाएं।

हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी संस्थान एक सप्ताह के भीतर अपनी संवेदनशील परिसंपत्तियों, महत्वपूर्ण भवनों एवं लाइफ लाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर का त्वरित सुरक्षा ऑडिट करें ताकि जोखिमों एवं कमियों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही भूकंप सुरक्षा से संबंधित भवनों की समीक्षा कर किसी भी संरचनात्मक कमी को रिपोर्ट किया जाये।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रतिक्रिया एवं तैयारी प्रणाली को मजबूत करना है। समस्त संस्थान आपातकालीन संचार प्रोटोकॉल अपडेट करने के साथ ही आपदा की स्थिति में निकासी योजनाओं का भी अभ्यास करें, इसके साथ ही प्राथमिक उपचार, अग्नि सुरक्षा और बचाव उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और संस्थान में सुरक्षित एकत्रीकरण स्थलों की पहचान कर प्रमुख कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top