

सोनीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों का
जायजा लेने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरुवार को यमुना क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने भैरा बाकीपुर व दहिसरा घाट में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई ठोकरों
की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यमुना के जलस्तर पर लगातार नजर
रखी जाए और ठोकरों की समय-समय पर जांच कर जरूरत पड़ने पर तुरंत मरम्मत की जाए ताकि
मिट्टी का कटाव रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले कुछ दिनों में संभावित वर्षा
के चलते जलस्तर और बढ़ सकता है, इसलिए अधिकारी चौबीसों घंटे सतर्क रहें।
यमुना बांध के अंदर बसे लोगों को समय रहते जलस्तर की जानकारी
दी जाए और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।
इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ समन्वय बनाए रखने व गांवों में
मुनादी करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने ड्रेन नंबर-8 का भी निरीक्षण
किया, जो भैरा बाकीपुर व अकबरपुर बारोटा से होकर गुजरती है। उन्होंने अधिकारियों से
कहा कि ड्रेन में गंदा पानी न छोड़ा जाए, यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती
है, तो सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ड्रेनों की नियमित सफाई व बहाव में रुकावटों
को तुरंत हटाने के भी आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुभाष चंद्र, डीडीपीओ जितेन्द्र
कुमार, सिंचाई विभाग से दिल्ली डिवीजन के एक्सईएन मंजीत हुड्डा, एक्सईएन मनीष कुमार,
आपदा प्रबंधन विभाग से विनित कादियान सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद
रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में
जान-माल का नुकसान न होने पाए, इसकी सुनिश्चितता की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
