
रांची, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के लिए चयनित 251 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, प्रभारी उप समाहर्ता सामान्य शाखा बिवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय और सर्जेंट मेजर आनंद खलखो उपस्थित थे।
वहीं नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि चौकीदारों को दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संवेदनशील दिशा-निर्देशों पर रांची जिले में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा गया है। सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यह नियुक्ति की गई है।
उपायुक्त ने नवचयनित चौकीदारों से समाज सेवा के प्रति समर्पण और उत्साह बनाए रखने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी को समाज के लिए बेहतर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रशिक्षण के बाद आपकी पदस्थापन होगी और इस दौरान आपको समाज की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। यह जिम्मेदारी विकसित गांव, विकसित राज्य और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देगी।
उपायुक्त ने जोर देते हुए नवचयनित चौकीदारों से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको सरकारी सेवा में आने का सुनहरा अवसर दिया है, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। लेकिन नशा आपके और आपके परिवार के लिए हानिकारक है। यह आर्थिक और सामाजिक नुकसान का कारण बनता है। उन्होंने खैनी, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि कुछ लोग आपको गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको दृढ़ता के साथ नशे से बचना होगा।
वहीं मौके पर एसडीओ सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस अधीक्षक शहर ने भी नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उत्तरदायित्वों को पूरी संजीदगी से निभाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि चौकीदारों को अपने कार्यों को कैसे व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से पूरा करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
