Jharkhand

अंतिम सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

अधिकारियों को संबोधित करते एसपी

दुमका, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेला के 24 वें दिन शाम 7 बजे तक 1,06,033 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया। सामान्य रुट लाइन से 92778,शीघ्र दर्शनम से 4750 एवं जलार्पण काउंटर से 8505 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 14,25,000 रुपये अन्य स्रोत से 11124 रूपये प्राप्त हुए। श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम जलार्पण व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो। उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, मेडिकल सुविधा, विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, रूट लाइन प्रबंधन को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अंतिम सोमवारी को मेला क्षेत्र में 24 घंटा सातों दिन निगरानी रखी जाए। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम की सतत सक्रियता को लेकर भी निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top