Jharkhand

मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रसार के लिए उपायुक्त ने दिया निर्देश

उपायुक्‍त की फाइल फाेटाे

देवघर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा है कि जिले में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, ब्लॉक लेबल इंटियेटिव फॉर रूरल एंड स्कील एक्वीजीसन (बिरसा) और इंप्लॉयमेंट एक्सलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग (एक्सल) संचालित है।

उपायुक्त ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि योजना के अन्तर्गत हेल्थ केयर, एप्रेरल, बैंकिंग, फाईनेन्सियल, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, टेलिकॉम, आयरन ओर स्टील, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे सेक्टर में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उपायुक्त ने अपने प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं के तहत अधिक ईच्छुक युवाओं को जागरूक करने और केंद्रों की ओर से किये जाने वाले मोबिलाईजेशन कार्यों में यथोचित सहयोग करने का निर्देश दिया है। ताकि पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top