Jharkhand

उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मियों को बांटा हेल्थ कार्ड

सांकेतिक रूप से उपायुक्‍त ने दिया हेल्‍थ कार्ड

रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में मंगलवार 13 पदाधिकारियों और कर्मियों को सांकेतिक रुप से स्वयं हेल्थ कार्ड दिया।

राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आज समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मियों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। जिले में अभी तक 75 हजार लाभुकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा चुका है।

उपायुक्त मंजूनाथ ने कहा कि यह योजना राज्य कर्मियों और उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हेल्थ कार्ड के माध्यम से पंजीकृत अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। इससे सरकारी कर्मियों को इलाज में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों से राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी, समाहरणालय कर्मी और स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मौके पर योजना से संबंधित जानकारी भी कर्मियों को दी गई और कार्ड से जुड़ी तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top