Jharkhand

(अपडेट) रांची में स्कूल भवन की छत गिरने से बुजुर्ग की मौत, उपायुक्त ने मुआवजा देने का दिया निर्देश

घटनास्थल की तस्वीर

रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। टंगरा टोली में स्थित एक पुराने और लंबे समय से बंद पड़े स्कूल भवन की छत अचानक गिर गई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज देव कमल अस्पताल में चल रहा है। उपायुक्त ने मृतक के परिजन और घायलों को

मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल भवन के पास कुछ लोग खड़े थे। जबकि कुछ लोग इमारत के अंदर मौजूद थे। तभी अचानक स्कूल की छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए, मृतक की

पहचान बुजुर्ग सुरेश बैठा के रूप में हुई है, जो बारिश के चलते अपने घर की बजाय स्कूल भवन में सो रहे थे। वहीं घायलों में प्रीतम तिर्की, रोहित लकड़ा और मनीष शामिल हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार जिस स्कूल की छत गिरी है वह सरकारी स्कूल था, जो लंबे समय से बंद पड़ा था। भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिस कारण सरकार ने स्कूल को 2018 में मर्जर नीति के तहत बंद कर दिया था और बच्चों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया था। तब से यह भवन खाली और जर्जर हालत में पड़ा था। हालांकि स्कूल के खाली भवन में कुछ लोग रात में सोते थे। इसी दौरान शुक्रवार सुबह यह हादसा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि मृतक के परिवार और घायलों को सरकारी नियमों के तहत मुआवजा दिया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि यह इमारत पहले ही खतरनाक घोषित की जा चुकी थी। अब पूरी बिल्डिंग को गिराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस जर्जर स्कूल भवन के आस पास न जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top