Jharkhand

उपायुक्‍त ने बचे हुए नल कलेक्शन को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

बैठक करते डीसी

लोहरदगा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में बुधवार को जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हुई। बैठक में जिला अंतर्गत संचालित जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई और बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन गांवों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन का कार्य बाकी है उसे उन्‍होंने कार्ययोजना बनाते हुए उन गांवों में कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज स्कीम में जहां कार्य अंतिम चरण में है वहां प्राथमिकता के साथ कार्य करते हुए उसे पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में जलजीवन मिशन अंतर्गत सभी घरों में शत प्रतिशत पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है। ऐसा कोई परिवार नहीं हो जिसे पीने के साफ पानी से वंचित रहना पडे। जिला प्रशासन की प्राथमिकता ऐसे वंचित परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उपायुक्त ने कहा कि जहां जल जीवन मिशन की योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनका जल्द से जल्द आवश्यक रूप से सर्टिफिकेशन करा लें।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top