Haryana

पलवल में जलभराव से जूझ रहे गांवों का उपायुक्त व विधायक ने किया दौरा

यमुना में जलस्तर वृद्धि के चलते मुख्यमंत्री के निर्देशन में पल-पल व हर क्षेत्र की कर रहे निगरानी : विधायक हरिंद्र सिंह

पलवल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । यमुना नदी में जलस्तर वृद्धि और लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और होडल विधायक हरिंद्र सिंह ने शुक्रवार को हसनपुर खंड के विभिन्न जल प्रभावित गांवों का संयुक्त दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

जिला उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ कभी मोटरसाइकिल, तो कभी ट्रैक्टर और कभी पैदल ही बारिश में भीगते हुए गांव-गांव पहुंचकर हालात का जायजा लेते नजर आए। उन्होंने लहरपुर, सतवागढ़ी सहित कई गांवों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार तथा प्रशासन ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

उपायुक्त ने किसानों से कहा कि जिनकी फसलें जलभराव के कारण खराब हुई हैं, वे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराएं ताकि मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और पशुपालन विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं। भोजन और पेयजल की व्यवस्था के लिए भी प्रशासन सतर्क है।

ग्रामीणों द्वारा हसनपुर-बड़ोली सड़क मार्ग की खस्ता हालत की शिकायत पर उपायुक्त ने मौके पर ही उसे दुरुस्त कराने के आदेश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी गांव में आवश्यक सेवाओं में कोई बाधा न आए। होडल विधायक हरिंद्र सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं हालात की पल-पल निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में सक्रिय हैं और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने भी किसानों से अपील की कि वे फसल खराबे की रिपोर्ट पोर्टल पर जरूर दर्ज करवाएं।

डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जल निकासी के लिए पंप लगाए गए हैं और शहरी क्षेत्रों में भी ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान होडल एसडीएम बलिना, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सरपंच निर्देश, ब्लॉक समिति चेयरमैन अजीत, एक्सईएन रितेश, तहसीलदार अनिल कुमार, बीडीपीओ नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top