
हमीरपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा है कि जिला हमीरपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, युवा सेवाएं एवं खेल, अन्य विभागों और सामाजिक संगठनों को एक समग्र दृष्टिकोण एवं आपसी समन्वय के साथ करना होगा।
जिला में नशा मुक्त अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और इसके लिए व्यापक कार्य योजना पर चर्चा के लिए बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नशे की समस्या से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक कार्य योजना बनाई गई है। इसमें सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में नशा मुक्त अभियान को वार्ड एवं ग्राम स्तर तक पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। नशीले पदार्थों की डिमांड और सप्लाई की चेन तोड़ने के लिए जिला पुलिस ने अपने स्तर पर भी अभियान चलाया है। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग बहुत जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि किशोर एवं युवावस्था के विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए विशेष रूप से फोकस करने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के आस-पास तथा नशे के अन्य संभावित स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए तथा नशे के जाल में फंस चुके लोगों को डॉक्टर या परामर्शदाता तक पहुंचाया जाना चाहिए। विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने कहा कि नशा एक बीमारी है और इसका उपचार किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में संचालित किए जा रहे सभी सात ‘नई दिशा’ नशा मुक्ति केंद्रों को सक्रिय करने तथा इनमें दी जाने वाले सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोल सप्पड़ में आधुनिक नशा मुक्ति केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि की हस्तांतरण प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
