Jharkhand

टाना भगत समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध : उपायुक्‍त

बैठक में शामिल प्रेरणा दिक्षि‍त समेत अन्‍य अधिकारी पदाधिकारीगण

गुमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में टाना भगत समुदाय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में टाना भगत के प्रतिनिधियों ने भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, आवास एवं सामुदायिक भवनों की सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने कहा कि टाना भगत समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसपर ध्‍यान देते हुए इन्‍हें योजनाओं से जोडा जाए। इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को तीन दिनों में संबंधित मामलों का निपटारा कर प्रमाणपत्र वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय राज्य की गौरवशाली पहचान है। इनके उत्थान के लिए सभी योजनाओं का पारदर्शी और त्वरित क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता है।

मौके पर बताया गया कि जिले में 1206 टाना भगत परिवार (7391 जनसंख्या) निवास करते हैं। अब तक 449 टाना भगतों को पेंशन, 1461 राशन कार्ड, 914 को वस्त्र वितरण और सात अंचलों में सामुदायिक भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

साथ ही कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में टाना भगतों के 62 छात्र रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर चुके हैं, जबकि 35 छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत हैं।

कृषि एवं पशुपालन विभाग ने 148 गायों का वितरण, 22 महिला समूहों को ट्रैक्टर, 314 किसानों को पम्पसेट और 160 को बीज उपलब्ध कराया गया है। 194 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास और 717 को शौचालय दिया गया है।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जबकि सभी अंचल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar