Jammu & Kashmir

डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी का सीमावर्ती पंचायत नाह का दौरा, मौके पर ही निपटाई गईं कई समस्याएँ

जम्मू,, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिप्टी मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सीमावर्ती क्षेत्र तिरयाठ की पंचायत नाह का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भूस्खलन से प्रभावित सड़कों समेत कई स्थानीय समस्याएँ उनके समक्ष रखीं।

चौधरी ने मौके पर ही कुछ समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जबकि अन्य मसलों को हल करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। दौरे के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाया ताकि लोगों की शिकायतों और आवश्यकताओं का समाधान तुरंत हो सके।

ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम से सड़क संपर्क बहाली, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य विकास कार्यों की मांग रखी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top