HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने शाहपुर में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बरसात से प्रभावित लोगों को चेक भेंट करते हुए उपमुख्य सचेतक।
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के नौशाहरा, बलडी, बोडूसरना तथा करेरी सहित कई बरसात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का पैदल चलकर मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।

बलडी से धड़मोथा के बीच क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि पुल टूट जाने से धड़मोथा गांव का बलडी से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने मौके से ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को वीडियो कॉल कर स्थिति से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने तत्काल संजीदगी दिखाते हुए पुल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस पर गांववासियों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्य सचेतक का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद केवल पठानिया सरना गांव में पहुंचे, जहां निवासी प्रेम चंद का पक्का मकान बरसात में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाते हुए शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

उन्होंने घेरा बस अड्डे पर धंस रही जमीन का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। करेरी पंचायत के जबली गांव में, जहां आठ घर क्षतिग्रस्त, गौशालाएं ढहीं और मवेशियों की मौत हुई, उपमुख्य सचेतक ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और वे स्वयं भी व्यक्तिगत आर्थिक सहायता देंगे। मौके पर उन्होंने सभी प्रभावित मकान मालिकों को शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 11-11 हजार रुपए की धनराशि के चेक भेंट किए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top