HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने दो रूटों पर बसों को दिखाई हरी झंडी

बस को हरी झंडी दिखाते हुए उपमुख्य सचेतक केकल पठानिया।

धर्मशाला, 28 जून (Udaipur Kiran) ।

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए उपमुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को दो नई बस रूटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें धर्मशाला से ततवानी तक चलने वाली बस सेवा को अब सिद्धपुर तक विस्तारित किया गया है, वहीं धर्मशाला से सलोल तक चलने वाली बस को ततवानी तक बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर विधायक पठानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उप मुख्यमंत्री व पथ परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि शाहपुर क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक चरणबद्ध तरीके से बस सुविधा पंहुचाई जाए, ताकि आमजन को सुगम और सुलभ यातायात सुविधा मिल सके। इस कार्यक्रम में मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा, क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top