
धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपने धारकण्डी क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों से किए वादे को पूरा करते हुए स्वयं हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ घेरा से करेरी तक का सफर किया।
विगत दिनों ग्रामीणों ने लगातार बस सेवा बहाल करने की मांग रखी थी, परंतु अधिकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क का हवाला देते हुए बस संचालन संभव न होने की बात कही जा रही थी। इस पर विधायक पठानिया ने स्वयं स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया।
उन्होंने एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, आरएम धर्मशाला साहिल कपूर तथा ग्रामीणों के साथ बस में यात्रा करते हुए पूरी सड़क का निरीक्षण किया और बस को करेरी से लगभग 500 मीटर पीछे तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि करेरी से आगे क्षतिग्रस्त सड़क का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि बस सेवा करेरी तक नियमित रूप से शुरू की जा सके।
विधायक पठानिया ने कहा कि लोगों से किया गया वायदा अब लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को इस मार्ग पर छोटी बस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को लगातार परिवहन सुविधा मिलती रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया