HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को शाहपुर क्षेत्र की भनाला पंचायत के चौरी गांव में सरिता महिला मंडल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि भनाला से रूलेड सड़क के अपग्रेडेशन पर 12 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह सड़क धारकण्डी क्षेत्र की सात पंचायतों के साथ-साथ अन्य साथ लगते क्षेत्रों के हजारों लोगों को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि वासा से चौरी तक 36 लाख रुपए की लागत से 3000 मीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन डाली गई है, जिससे चौरी के साथ साथ भनाला पंचायत के अन्य गांवों के लगभग 2000 लोगों को नियमित और सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने मौके पर मौजूद लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया। शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।

इसके पश्चात उन्होंने चौरी-भनाला-ग्रेना-नाहलन-पक्का टयाला से शाहपुर तक चलने वाली नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top