
धर्मशाला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शनिवार को राजकीय उच्च पाठशाला डढम्ब में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगभग 100 नए कमरों का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 9.50 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। यह निर्माण कार्य बीएसएनएल द्वारा किया जा रहा है।
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। डढम्ब स्कूल में बनने वाले नए कक्ष आगामी चार से पांच महीनों में तैयार कर छात्रों को समर्पित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बच्चों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रदेश के लगभग छह लाख विद्यार्थियों को शीघ्र ही पेयजल के लिए स्टेनलेस स्टील की बोतलें वितरित की जाएंगी।
पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए केवल पठानिया ने कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक है। उन्होंने एटीसी शाहपुर द्वारा जल संरक्षण एवं पौधारोपण जैसे विषयों पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
उन्होंने शिव फ्रेंड्स क्लब धनोटू के युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 50 हजार रुपए की व्यक्तिगत प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। साथ ही, शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करें और बच्चों को इसकी जानकारी देकर उन्हें प्रतिस्पर्धी युग के लिए तैयार करें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
