HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने किया राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का शुभारंभ

पौधरोपण करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मनेई पंचायत के भंद्रेला में वीरवार को राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के शुभारंभ के साथ ही 76वां वन महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए आंवले का पौधा रोपित किया।

उपमुख्य सचेतक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदृष्टि से शुरू हुई इस योजना का शुभारंभ 4 जून 2025 को किया गया था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में यह एक अहम योजना है और इसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में 100 करोड़ रुपए व्यय होंगे, जबकि वित्त वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ की लागत से 1000–1050 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। योजना के तहत पौधारोपण एवं रखरखाव पर 1.20 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान का प्रावधान है।

76वें वन महोत्सव के तहत प्रदेश में 2000 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। धर्मशाला वन मंडल में यह कार्य 284 हेक्टेयर और शाहपुर विधानसभा में 80 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा। मनेई पंचायत में 5 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 4000 पौधे लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top