HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने रक्कड़ का बाग में किया महिला मंडल भवन का लोकार्पण

महिला मंडल भवन का लोकार्पण करते हुए उपमुख्य सचेतक।

धर्मशाला, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने रविवार को रक्कड़ का बाग पंचायत के वार्ड नंबर-1 में निर्मित विशाल महिला मंडल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया कि रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन एवं सुधारीकरण हेतु 45.55 करोड़ की डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है। साथ ही एनएच-154 से धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण हेतु 2.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

विधायक केवल पठानिया ने बताया कि रक्कड़ का बाग पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 22 लाख से अधिक की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए जबकि जलशक्ति विभाग द्वारा निर्बाध एवं सुचारू पेयजल हेतु 20 लाख की धनराशि खर्च की गई।

उन्होंने बताया कि इस पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 18 लाख की राशि खर्च की गई। इसके अतिरिक्त डडियाडा कॉलोनी की सड़क पर 10 लाख की लागत से टाइल बिछाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है।

उन्होंने महिला मंडल को एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिससे वे आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें। साथ ही धार्मिक भ्रमण की मांग को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उन्होंने जलशक्ति विभाग को एक नए हैंडपंप की संभावित साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा वन विभाग को शमशानघाट के समीप डंगा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top