HimachalPradesh

उपमुख्य सचेतक ने भनाला से चौरी बस सेवा का किया शुभारंभ

बस सेवा को रवाना करने के दौरान उपमुख्य सचेतक और अन्य।

धर्मशाला, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को भनाला में भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन प्रातः 11:45 बजे शाहपुर से रवाना होकर पक्का टियाला, भनाला व चौरी होते हुए वापसी करेगी।

इस अवसर पर विधायक ने बताया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सरंकनी कूहल परियोजना पर 9 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है, और लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस कूहल के निर्माण से भनाला, गोरड़ा, हटली और मंजग्रां पंचायतों के सैकड़ों किसान परिवारों की 488 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि 18 करोड़ की लागत से भनाला-रूलेड सड़क के उन्नयन एवं विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top